निवास कार्यालय में श्रमिकों को 425 साईकिल और 15 ई-रिक्शा का किया वितरण :ई-रिक्शा से रिक्शा चालकों की दिक्कत हुई दूर- अमर अग्रवाल
बिलासपुर,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज अपने निवास कार्यालय में श्रमिकों को 425 साईकिल और 15 ई-रिक्शा का वितरण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि रिक्शा में आदमी ही आदमी को खींचे ये बहुत ही अमानवीय है। लेकिन ई-रिक्शा के माध्यम से सरकार ने रिक्शा चालकों की दिक्कत दूर कर दी है। छत्तीसगढ़ में निरंतर गरीब, मजदूर और किसानों के हित के लिये सरकार काम कर रही है। मजदूरों को साईकिल मिल जाने से काम पर उन्हें देरी नहीं होगी और घर से भी बहुत जल्दी नहीं निकलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिबाजार में नगर निगम बड़ा कॉम्पलेक्स बनाने की योजना थी लेकिन हमने मजदूरों के लिये मात्र 5 रूपये में खाना उपलब्ध कराने के लिये शेड का निर्माण किया है। हमारे लिये श्रमिकों की संतुष्टि से बड़ी कोई आय नहीं है। नये साल में श्रमिकों के भोजन के लिये बृहस्पतिबाजार शेड का उद्घाटन कर दिया जायेगा। इस अवसर पर श्री रामदेव कुमावत, श्री महेश चंद्रिकापुरे, श्री राममोहन सोनी, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती अनीता गुप्ता एवं बड़ी संख्या मॆं श्रमिक उपस्थित रहे।