हरियाणा के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने का न्यौता
रायपुर, 10 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित होेने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने आज आमंत्रण दिया। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री खट्टर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव में भी शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव तथा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में आमंत्रित किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
संसदीय सचिव श्री शोरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री खट्टर से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और उसके उद्देश्य के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की समृद्ध आदिवासी संस्कृति को देश-दुनिया में पहंुचाने के उद्देश्य से लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री खट्टर से हरियाणा के सांस्कृतिक दलों को भी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने का आग्रह किया।