छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा दो करोड़ से पार
रायपुर. 9 अक्टूबर 2021. छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीकों की संख्या 8 अक्टूबर को दो करोड़ को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर अब तक (8 अक्टूबर तक) दो करोड़ 760 टीके लगाए गए हैं। राज्य में एक करोड़ 41 लाख 77 हजार 728 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 58 लाख 23 हजार 032 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 84 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 61 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। इन दोनों आयु वर्गों के क्रमशः 30 लाख 72 हजार 405 और 22 लाख 33 हजार 757 नागरिक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं।