छत्तीसगढ़ प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता में बेटियां भी दिखा रहीं कौशल
कुल 214 प्रतियोगियों में महिला वर्ग में 19 प्रतिभाएं साधेंगी निशाना
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही 20वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 214 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं, जिनमें महिला वर्ग में कुल 19 प्रतियोगी अपना कौशल दिखा रही हैं और लक्ष्य पर निशाना साध रही हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ की अनेक प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल की प्रेरणा और जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में .22 बोर राइफल, एयर राइफल, एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन पुरुष, महिला और जूनियर (पुरुष), जूनियर (महिला), युवा एवं दिग्गज श्रेणियों में किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि योग्य निशानेबाजों को अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रवेश का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल की चौथी बटालियन के माना स्थित शूटिंग रेंज में चल रही इस प्रतियोगिता में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।