लखीमपुर खीरी मे किसानों के नरसंहार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट का घेराव कर उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई।
रायपुर 05 अक्टूबर 2021। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा आंदोलन कर घर लौट रहे किसानों को अपनी लग्जरी गाड़ी में रौंदकर हत्या की गई जिसके विरोध में आज शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने बैठकर मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही मोदी एवं योगी सरकार का पुतला भी जलाया कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने हेतु राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहनों से रौंदकर निर्मम हत्या से योगी एवं मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहे हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ आने पर रोक लगा दी गई जिससे योगी सरकार का लोकतांत्रिक विरोधी चेहरा सामने आया है नेताओं ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।ं
इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय कुलदीप जुनेजा खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे महेंद्र छाबड़ा शिव सिंह ठाकुर प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला संजय पाठक रमेश वर्ल्यानी सूर्यमणि मिश्रा सुशील आनंद शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा सुरेश ठाकुर सुंदर जोगी श्रीकुमार मेनन मणीराम साहू समीर अखतर आशा चौहान ब्लॉक अध्यक्षगण प्रशांत ठेंगडी सुमीत दास दाउलाल साहू देवलाल साहू सहदेव व्यवहार अरूण जंघेल सुनील भुआल दीपा बग्गा सचिन शर्मा राकेश धोतरे जी. श्रीनिवास अविनय दुबे शब्बीर खान मो. फहीम निर्मल पांडेय शिव वर्मा जीतु तांडी मुन्ना मिश्रा साजू वी थॉमस सुयश शर्मा महावीर देवांगन राजू नायक कीमत दीप कमल सोनवानी राजेश तांडी राजेशपुरी गोस्वामी सुजीत चौहान मल्लिका प्रजापति सिनोद रात्रे पूनम यादव पदमा कहार भीम यादव योगेश तिवारी भूपत महोबिया देवा तांडी कमल धितलहरे धनसिंह यादव आदि उपस्थित थे।