November 25, 2024

प्रभु यीशु के जन्म दिन पर बिखरी खुशियां: मध्य रात्रि हुई विशेष प्राथर्ना

0
गौरेला,सोहैल आलम  – मशीह समाज ने आधी रात प्रभु यीशु के जन्म लेते ही उनका जोरदार स्वागत किया लोगों ने घर में विशेष साज सज्जा कर अपने अपने तरीके से प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाई वही लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर अपनी खुशियों का इजहार किया इसके अलावा चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई ।
रविवार की रात्रि में जैसे ही रात को 12:00 बजे वैसे ही मसीह समाज के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई मसीह जनों ने प्रभु यीशु को याद करते हुए उनसे आशीर्वाद मांगा और पूरी रात जागरण कर अनेक प्रकार के कार्यक्रम रखा अपने-अपने घरों में रखे वही सुबह से ही प्रभु के इस दिन को मनाने के लिए तैयारियां पहले से कर ली गई थी प्रभु के रहने के स्थान योजना करवा में प्रार्थनाओं के गुण सुबह से प्रारंभ हो गई परिजनों ने चर्च में पहुंचकर प्रभु के संदेशों को समाज में समझा कर बाइबल किताब का स्मरण किया प्रभु के रहस्यों का वर्णन करते हुए फादर ने लोगों को समझाया समाज की महिला सहित बच्चों भी प्रभु के जन्मदिन पर अनेक प्रकार की कविताएं कलेक्शन करते रहें ईश्वर के जन्मदिन को उत्साह से मनाते हुए मसीह समाज के द्वारा चरणों में प्रभु के नाम का केक काटकर सभी लोगों को प्रसाद के तौर पर वितरण किया गया वही केक काटने को प्राप्त प्रभु के जन्मदिन की बधाई प्रत्येक लोगों को एक दूसरे को गले मिल कर देते रहें एवं पूरे दिन ये आलम दिखाई देता नगर के गिरजाघरों में जिसमें डिसाइपल चर्च  ज्योति पुर पादरी सुरेश राय सीएनआई चर्च पादरी अतुल अर्थ एजी चर्च पादरी मरकुस दास रोमन कैथोलिक चर्च पादरी एंथोनी फुल गॉस्पेल चर्च पादरी सतीश जॉन एवं साथ ही अंय विभिन्न चरणों में विशेष प्रार्थना किया गया क्रिसमस का त्योहार को लेकर बच्चों एवं बड़ों में भारी उत्साह दिखा सभी ने नए कपड़े पहन कर एवं मुंह मीठा कर सभी को क्रिसमस की बधाइयां दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed