नियमो की अनदेखी कर शहर में चल रहे भारी वाहन :यातायात की लापरवाही से बड़ी दुर्घटनाओ को खुला आमंत्रण
सूरजपुर,अजय तिवारी :शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश तो वर्जित कर दिया गया है किंतु इन मार्गो पर आज तक प्रवेश निषेध का बोर्ड कहीँ पर भी नही लगाया गया है जिस कारण अनजाने में शहर के भीतर प्रवेश कर जाते है वही सूत्रों की माने तो यातायात विभाग के सिपाही उनको अपनी गिरफ्त में लेकर मनचाहा पैसा वसूल करते है।विदित हो की शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हुए कई माह व्यतीत होने के पश्चात भी रिंग रोड से लगे मुख्य चौराहों पर आजतक कही भी भारी वाहन का प्रवेश निषेध सम्बन्धी सांकेतिक बोर्ड यातायात विभाग के द्वारा नहीं लगाया गया है और न ही प्रशासन की ओर से भी इस ओर कोई पहल की गई है ।
एेसे में दूर दराज से भारी मालवाहक लेकर आने वाले चालक रिंग रोड में न जाकर सीधे शहर में प्रवेश कर जाते हैं जो की यातायात विभाग के लिए कमाई का जरिया बन जाता है जिससे स्पष्ट होता है कि जानबूझकर अब तक इस विभाग द्वारा नो एंट्री का बोर्ड नही लगाया जा रहा है ।
वहीँ ट्रांस्फोर्ट वाहनो को भी अक्सर दिनदहाड़े कही भी सामान उतारते देखा जा सकता है।शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती हैं ।
वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों को शहर में प्रवेश सम्बन्धी समय का निर्धारण तो जरूर किया है पर यातायात विभाग के द्वारा निजी लाभ के पूर्ति के लिए सभी नियमो को दरकिनार कर दिया गया है।इस सम्बन्ध में जब यातायात प्रभारी सुरजन राजवाड़े से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि शहर में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध सम्बन्धी बोर्ड नगरपालिका द्वारा लगाया जाता है एवं मेरे द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष सूरजपुर थलेश्वर साहू से भी इस संबंध में बात की गयी थी फिर भी अभी तक क्यों नही लग पाया नही बता सकता ।