November 22, 2024

श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओ का लाभ जनता को दिलायेंगे- गिरीश दुबे।

0

रायपुर 22 सितम्बर 2021। शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव भवन मे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक मे प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंड़ल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक मे श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओ पर चर्चा हुई।

बैठक मे उपस्थित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंड़ल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने बताया कि श्रमिक कार्ड बनाने मे जो दिक्कते आती थी उसका अब सरलीकरण किया गया है। अब ठेकेदार, इंजीनियर/आर्किटेक्ट एवं मजदूर यूनियन से जुड़े लोग भी अधीकृत होंगे एवं उनका पंजीयन निःशुल्क किया जायेगा।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि श्रम विभाग से जुड़ी सभी योजनाओ को संगठन के माध्यम से जनता तक पहुचायेंगे।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी कि वर्तमान मे 22 योजनाएं विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमे हितग्राही विभाग या किसी भी च्वाईस संेटर मे जाकर आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विशेष शिक्षा सहायता योजना, भगनी प्रसुति सहायता योजना, सिलिकोसिस से पीड़ित निर्माण श्रमिको के लिए आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास सहायता योजना, दुर्घटना मे चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री अटल पेंशन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना, बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मोबाईल रजिस्टेªशन वेन योजना, निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्य योजना, श्रम मित्र योजना, मुख्यमंत्री निर्माणश्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, निर्माण मजदूर जीवन ज्योति बीमा योजना विभाग द्वारा संचालित है।

इस महत्वपूर्ण बैठक मे ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत दास अरूण जंघेल दाउलाल साहू प्रशांत ठेंगडी माधव साहू नवीन चंदाक्रर दीपा बग्गा देवकुमार साहू अशोक ठाकुर सुनील भुवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *