November 23, 2024

कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही

0

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं। प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां विकास के कार्यों में कोई कोताही बरती जा रही है। कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर जिला कबीरधाम क्षेत्रों के निवासी बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रवेश कर रहे है। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज दिनांक 23.09.2021 को कबीरधाम जिले के विभन्न ग्रामों के 27 ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। मंत्री श्री अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया व उन्हें बधाई दी।

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के समक्ष उनके शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में डॉ. लखन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम कुरलूपानी से खेतूराम धु्रर्वे, तुलसी राम, बुल्लूराम, समारू राम, सुखराम, फुलचंद, बिरसूराम, ग्राम कबीरीपथरा से चतूर सिंह, ग्राम तेदूपडाव से नेहरू राम, सोनू राम, ग्राम बगईपहर से दुखी राम, धनीराम, ग्राम खड़ौदा से पुन्नी दास, ग्राम पटपरपानी से कुंवर सिंह, बलराम, ग्राम तरसिहं से खेलूराम साह, कुंदेलाल साहू, ग्राम आमापानी से केवल मेरावी, ग्राम ठाकुरटोला से जेठूराम, रमलू सिंह, ग्राम पचराही से शिवराम मेरावी, ग्राम खिचराही से मोहर सिंह, धरम सिंह, अइतवारी, ग्राम बरवारी टोला से जोन्टू एवं ग्राम कोमों से जोहन शामिल थेे।
इस अवसर पर विशेष रूप से लखन सिंह ठाकुर, पचराही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *