मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाया वादा बैठे ब्राह्मणपारा के पाटे में
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते भूपेश बघेल ब्राह्मण पारा स्थित गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँचे थे तब वहां के निवासियों के आग्रह पर सेमहरा बाड़ा के खादी दुकान पहुँचकर खादी का कपड़ा लिये।दुकानदार से कहकर उन्होंने चाय मंगवाया जब उन्हें दुकानदार ने कुर्सी में बैठेने के लिये कहा तो भूपेश बघेल दुकान के बाहर पाटे में जा बैठे और कहा कि चाय पीने का आंनद पाटे में बैठकर पीने में आता है। भूपेश बघेल के इस सरल और ठेठ छत्तीसगढ़ी रूप के देखकर वहाँ के लोगो ने कहा कि आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे तब आप इस पाटे में बैठेंगे जरूर आइयेगा।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब गणेश प्रतिमा के दर्शन करने ब्राह्मण पारा आये तो कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने उन्हें वह वादा याद दिलवाया तो सहजता से मुख्यमंत्री ने आग्रह स्वीकार किया और उसी खादी भंडार के पाटे में बैठे।वहां के निवासियों ने कहा कि भूपेश बघेल जो वादा करते है उसे निभाते है।वहां पर उपस्थित लोगों ने कहा की एक प्रदेश के मुख्यमंत्री का आम नागरिकों की तरह पाटे में बैठना उनकी सहजता और जनता से जुड़े रहने के भाव को दिखाता है।