विधायक गुलाब कमरों की पहल पर आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण हेतु दो करोड़ रुपए की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
नवीन महाविद्यालय नागपुर हेतु 33 पदों के सृजन के लिए कवायद जारी
मनेंद्रगढ़ ! शिक्षा के क्षेत्र में सविप्रा उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से भरतपुर एवं सोनहत में इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण हेतु दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ! विधायक गुलाब कमरों द्वारा दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में एक और अभिनव पहल की गई है! भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में जिला खनिज न्यास कोरिया द्वारा उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र “शिक्षा” के तहत 2 करोड़ 8 लाख 75 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है!
विधायक गुलाब कमरों की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भरतपुर विकासखंड में स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भरतपुर में भवन रिनोवेशन, प्रयोगशाला निर्माण व अन्य अधोसंरचना विकास कार्य हेतु 1 करोड़ 49 लाख 93 हजार रुपये तथा सोनहत विकास ख॑ड में स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल सोनहत में भवन रिनोवेशन, प्रयोगशाला निर्माण व अन्य अधोसंरचना विकास कार्य हेतु 58 लाख 82 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है !
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी घोषणा पर ईमलीजामा पहनाया है!
मुख्यमंत्री के कोरिया जिले के प्रवास दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की मांग पर दूर-दराज ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं हेतु नागपुर में महाविद्यालय स्थापना की घोषणा साथ 33 पदों के सृजन पर कवायद शुरू कर दी गई है!
उच्च शिक्षा विभाग ने नागपुर में शासकीय नवीन महाविद्यालय में 33 पदों के सृजन हेतु आदेश जारी किया है! विधायक श्री कमरो ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है! उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरों के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने प्रयास किया जा रहा है जो अब धरातल पर दिखना शुरू हो गया है!