हरिजन बस्ती में आंगनबाड़ी 15 ने डोर टू डोर जाकर पोषण आहार लेने के लिए थाली सजाकर देशी व्यंजन खाने किया जागरूक
बुढ़ार। हरिजन बस्ती में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र 15 के द्वारा पोषण माह के तहत वार्ड की गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार लेने के डोर टू डोर जाकर पोषण आहार के लिए गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक। आंगनबाड़ी वाड़ी कार्यकर्ता प्रीति गुप्ता ने बताया कि वार्ड में पोषण मटका कुपोषण छोड़ पोषण की ओर क्षेत्रीय भोजन एवं छोटे बच्चों का समय-समय पर भजन कर उन्हें पोषण आहार से संबंधित जानकारी केंद्र में दी जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के निर्देशन में तथा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती नाज ख़ान के मार्गदर्शन में परियोजना शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी क्रमांक पन्द्रह में, पोषण माह का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों को संपन्न कराये जाकर किया गया है। परियोजना अधिकारी श्रीमती नाज ख़ान ने बताया कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है,जिसकी थीम,कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर,साथ में गत 1 से 7 सितंबर को मातृ वंदना सप्ताह के रूप में मनाया गया है,जिसमे पीएमएमवी के हितग्राही को लाभान्वित किया जा रहा है।परियोजना बुढार क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर शहरी बुढार के सभी 25 आंगनवाड़ी में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर जाकर पोषण की दिशा में जागरूकता का संदेश दिया गया वहीं कोविड वैक्सीनेशन का निर्धारित टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने भरपूर जागरुकता का सन्देश नगर वासियों को दिया जा रहा है। पोषण कार्यक्रम में सीमा गुप्ता पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी बाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति गुप्ता सहायिका सरस्वती बसोर एवं वार्ड की गर्भवती माताओं की बिशेष उपस्थिति रही।