बुलेट से नशीली सिरप बेचने वाले 02 आरोपी को थाना चरचा की टीम ने पकड़ा, मस्जिद लाईन चरचा के है दोनों आरोपी
कोरिया! पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए निज़ात अभियान की शुरुआत की गई है साथ ही पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में चल रहे समस्त अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य मे दिनाँक 06.09.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि चरचा निवासी इस्तखार अंसारी और फिरोज अंसारी के द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाईओं का व्यापार करते है एवं आज दोनो आरोपी नशीली दवाई बिक्री हेतु एक बिना नम्बर वाली लाल रंग के बुलेट मोटर सायकल से नशीली स्कूफ कप सिरप छुपाकर चरचा की ओर ला रहे है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान जगह पर जाकर घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया। बुलेट के पीछे बैठे फिरोज अंसारी एवं बुलेट चालक इस्तखार अंसारी के कब्जे से 11 नग स्कूफ कप सिरप कीमती करीब 1639/ रूपये, एक नग मोबाईल कीमती करीब 14,000/रूपये और बिना नम्बर का बुलेट मोटर सायकल कीमती करीब 100000/रूपये कुल जुमला 115639/रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।