राजीव खेल प्रतिभा सम्मान 2021 मेडल , शहीद नंद कुमार पटेल खेल प्रशंसा पुरस्कार प्रणाम पत्र देकर स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ अभियान ब्रांड एंबेसडर दीपक को सम्मानित किया
रावन/सुहेला – 5 सितंबर राष्ट्रीय खेल दिवस व शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रवि घोष के विशिष्ठ अतिथि, रायपुर जिले के 20 शिक्षक,10 स्कूल संचालकों को राजीव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि इस अवसर पर जिले के 50 खेल कोच व प्रशिक्षकों के साथ 375 मैडलिस्ट खिलाड़ियों को राजीव खेल प्रतिभा सम्मान से राजीव भवन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहन मरकाम द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की नसीहत दी तथा उनका उत्साह बढ़ाने व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए।
साथ ही योग विशेषज्ञ ज्योति साहु ,योग शिक्षिका अन्नपूर्णा टिकरिहा इत्यादि उपस्थित रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल में नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने ऑनलाइन स्वास्थ्य स्पर्धा आयोजित की थी। इस स्पर्धा में योगासन एवं अन्य व्यायाम के तरीकों का प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदेशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 15 ब्रांड अंबेसडर चुने गए हैं।जिसमें हमारे बलौदाबाजार जिला , सिमगा ब्लॉक ग्राम रावन के योग प्रचारक दीपक कुमार वर्मा को ब्रांड एंबेसडर , राजीव गांधी खेल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पहले दीपक को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 11बार सम्मान किया चुका है। यह 12 वां सम्मान,हमारे जिला के योग प्रचारक वर्मा हमेशा लोगों को योग, स्वास्थ्य, आयुर्वेद के प्रति जागरूकता करते रहते हैं। और अभी स्कूलों में निशुल्क योग बाल संस्कार कक्षा लगा कर के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए, जिलावासियों सहित उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा, प्रमोद शर्मा बलौदा बाजार, चंद्रदेव राय बिलाईगढ शकुंतला साहु कसडोल, टेशुलाल धुरंधर योग अध्यात्म,आदिति बघमार, भुनेश्वर वर्मा राज प्रधान, नरेंद्र कश्यप, जिपंअ राकेश वर्मा, रूपेश वर्मा,केएन मढरिया, हेमंत टिकरिहा,देवेश वर्मा,महेश वर्मा,जिताशु प्रसन्न वर्मा, अनिल चन्द्राकार , प्रदेशाध्यक्ष योग महासंघ, सभापति दमयंती सुरेन्द्र वर्मा सरपंच माधुरी संतराम वर्मा, सहित ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं दी।
फोटो क्रमांक एक- योग विशेषज्ञ ज्योति साहु व अतिथि गण ब्रांड एंबेसडर दीपक कुमार वर्मा की सम्मानित करते हुए