जिला कबीरधाम के अंतर्गत सिल्हाटी एवं तरेगांव क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश
रायपुर । छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सफलतम कार्यकाल व प्रदेश के वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर कबीरधाम जिले के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने आज दिनांक 04 सितम्बर, 2021 को कांग्रेस प्रवेश किया है। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में जिला कबीरधाम के ग्राम सिल्हाटी से कुल 08 व्यक्ति एवं तरेगांव क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से 20 व्यक्ति शामिल थे। कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ।
ग्रामवासियों ने वनमंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की। इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी तथा इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया।
कांगे्रस प्रवेश करने वालों में ग्राम सिल्हाटी, जिला कबीरधाम के चेतन पटेल, उत्तम पटेल, झगर पटेल, राजेन्द्र पटेल, लक्ष्मण पटेल, भेखराम पटेल, छन्नू पटेल एवं राम कुमार पटेल तथा ग्राम तरेगांव से अश्वन नायक, गोकुल नायक, अजय नायक, ग्राम मुकाम से शेभित धुर्वे, ग्राम पदरीपानी से मोहन सिंह बैगा, ग्राम चेंद्रादादर से कुंवर, छोटूराम, ग्राम धुमाछापर से राजकुमार धुर्वे, मुखीराम धुर्वे, ग्राम धौराटोला से कुमान सिंह, सरवन कुमार धुर्वे, ग्राम छापरटोला से चैतु राम, पंचमसिंह, ग्राम लरब्बकी से रामलाल, ग्राम दुर्जनपुर से मुंशी धुर्वे, मनोज यादव, ग्राम लालमाटी से सतीराम धुर्वे, सुकसिंह, ग्राम भरतपुर से चंदरसिंह, एवं ग्राम जुनपानी से हरे सिंह शामिल थेे।
इस अवसर पर श्री मजिद खान (गब्बर), श्री गोवर्धन यादव, श्री उत्तम गुप्ता एवं श्री ठाकुर राम वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।