November 26, 2024

महिला विरुद्ध अपराधों में वाहन की सहायता से शीघ्रता से करें अपराधियों पर कार्रवाई : अवस्थी

0

महिला पुलिसकर्मियों के लिये खरीदी गयीं 200 दो पहिया वाहनों की सौंपी गयी चाबी

रायपुर । डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में दुर्ग एवं रायपुर रेंज की महिला पुलिसकर्मियों को सीन ऑफ क्राईम पर जाने हेतु दो पहिया वाहन (टीव्हीएस जूपीटर), की चाबी सौंपी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वाहन से महिला पुलिसकर्मियों को महिला एवं बाल विरुद्ध अपराधों को रोकने तथा विवेचना में सहायता प्राप्त होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की गाईडलाईन अनुसार महिला हेल्प डेस्क के लिए राज्य के विभिन्न थानों हेतु 200 मोटर सायकल(टीव्हीएस जूपीटर), 194 कम्प्यूटर सह उपकरण, फर्नीचर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अपराध से संबधित 600 पुस्तकों का क्रय किया गया है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु राज्य के 300 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण के लिए निर्भया फण्ड स्कीम अंतर्गत प्रति पुलिस थाना हेतु रू. 1.00 लाख के मान से 300 पुलिस थानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को राशि रू. 3.00 करोड़ सहायता राशि दी गई थी।

राज्य में प्रत्येक महिला हेल्प डेस्क में प्रशिक्षित महिला अधिकारी/कर्मचारी को पदस्थ किया गया है, जिससे पीड़ित महिलाएं बिना संकोच एवं भय किए अपनी समस्या/शिकायत दर्ज करा सकें। महिला हेल्प डेस्क द्वारा महिला संबंधी प्रकरणों की रिपोर्ट तत्काल दर्ज कर उनका फॉलोअप करते हुए पीड़ित महिला को आवश्यकतानुसार सहयोग जैसे- मनोचिकित्सक काउंसलिंग, विविध व चिकित्सीय सुविधा आदि प्रदान किया जाएगा। इससे महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम में तत्काल सहायता मिलेगी, जिससे जन मानस का पुलिस प्रशासन एवं शासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

भारत सरकार द्वारा एनसीआर दिल्ली में दुर्भाग्यपूर्ण निर्भया की घटना के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों को मजबूत करने हेतु सभी राज्यों के थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। जिन पुलिस थानों में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध की घटनाएं अधिक हैं एवं पर्याप्त सुविधाओं की कमी है, वहां सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए एवं उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निर्भया कोष की स्थापना की गई है।

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आरके विज, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *