कांग्रेस के नेताओं को धैर्य रखना चाहिये सीबीआई के सवाल पूछने से कोई परेशानी नहीं: सच्चिदानंद उपासने
रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने पूर्व महापौर किरणमयी नायक और कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी की पत्रकार वार्ता में उठाये गये बिन्दुओं को हास्यास्पद कहा है श्री उपासने ने कहा कि पत्रकार विनोद वर्मा के पास भी झीरम कांड से जुड़े तथ्य थे, इस कारण उन्हें सेक्स सीडी काण्ड में फंसाया गया ऐसा कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे है तो ये नेता यह भी बतायें कि विनोद वर्मा उन तथ्यों के साथ अब तक झीरम घाटी की जांच कर रहे एजेंसी के समक्ष एक जागरूक नागरिक और सजग पत्रकार की तरह प्रस्तुत क्यों नहीं हुए। उन्होंने उन तथ्यों को जो उनके पास यदि है तो क्यों छुपाये रखा अथवा किसके इशारे पर छुपाये रखा, इसका खुलासा कांग्रेस के नेताओं को करना चाहिये।
श्री उपासने ने कहा कि रही बात सेक्स सीडी कांड की तो सीबीआई ने जांच प्रारंभ कर दी है। कांग्रेस के नेताओं को धैर्य रखना चाहिये क्योंकि उनका उतावलापन बता रहा है कि दाल में कुछ काला है। रही बात पत्रकारों से जानकारी प्राप्त करने की तो जब पत्रकार बन्धुओं को सीबीआई के सवाल पूछने से कोई परेशानी नहीं है तो कांग्रेस बिना कारण उनका हमदर्द बनने का ढोंग क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी तरह की भी परेशानी हो तो सीबीआई को आवेदन पत्र देकर गवाह बने और अपना बयान भी दर्ज करवाना चाहिए। इस तरह से इस मुद्दे पर सियासत करके आम लोगों दिग्भ्रमित नहीं करना चाहिए।