November 23, 2024

एक लाख का समान साहित 52 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0


जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर: क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरियों का खुलासा एक मुस्त साल बाद पुलिस प्रशासन आज करने में सफल रहा विदित हो की क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध जगत को देखते हुए स्पेशल पुलिस टीम का गठन उच्च अधिकारियों द्वारा कुछ महीनों पहले किया गया, जिसने ना सिर्फ पुलिस कार्य प्रणाली के प्रति लोगो का विश्वास लौटाया है अपितु अपराध जगत की नीव को हिला कर रख दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर क्षेत्रातंर्गत शहर में हो रहे चोरियों को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक हिमांषु गुप्ता रेंज सरगुजा के दिये गये निर्देश में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी. साय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.आर. भगत के नेतृत्व में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम व स्पेशल पुलिस टीम के लगातार प्रयास से थाना सूरजपुर के अपराध क्रमांक 66/17 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी दिनेश कुमार सोनी के भैयाथान चौक स्थित जय अम्बे टेलिकाम मोबाईल दुकान में दिनांक घटना 09/02/17 से 15/02/17 के मध्य में दुकान में घुसकर मोबाईल चार्जर एवं रिचार्ज कुपंन एवं नवापारा स्थित मेन रोड आसीम खान के मोबाईल दुकान में दिनांक घटना 28/11/2016 को रात्रि में घुसकर दुकान के अंदर से मोबाईल एवं कम्प्यूटर सिस्टम, यू.पी.एस. एवं नया बेल्ट, रिचार्ज कुपन अज्ञात आरोपी के द्वारा नगदी रकम चोरी कर ले गये थे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 529/16 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना पतासाजी कार्यवाही में लिया गया था जिसकी पतासाजी दौरान शहर के संदिग्ध बदमाश एवं चोरों पर सतत निगाह रखी जा रही थी जरिये मुखवीर पता चलने पर चौकी बसदेई क्षेत्र के ग्राम खडगवां के संदिग्ध बदमाश किस्म के लडके शिवधन गोंड आ0 बोधन सिंह जाति गोंड उम्र 20 साल, हरिकेश गोंड आ0 रामधन गोंड उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम खडगवां चैकी बसदेई थाना सूरजपुर , तमेश्वर सिंह आ0 रामप्रसाद उम्र 26 साल सा0 सोनपुर थाना सूरजपुर व एक अपचारी बालक को चोरी के संदेह के आधार पर बारिकी से पूछताछ किया गया जिन्होंने उक्त घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार करते हुये अपने-अपने मेमोरेण्डम कथन मुताबिक 30 नग मोबाईल, हेड फोन, चार्जर, बूफर, कम्प्यूटर सेट, यू.पी.एस., बेल्ट व अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल व औजार एक नग लोहे का राड को आरोपियों के कब्जे से कुल जमा रकम करीब एक लाख रूपये की कीमती सामानों को बरामद किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक हिमाशु गुप्ता सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा चलाये जा रहे अपराधों में अंकुश लगाने के अभियान के तहत जिला सूरजपुर में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी. साय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के विरूद्व चेंकिग धरपकड एवं नाकाबंदी तथा वाहनों की चेकिंग से घबराकर केतका रोड परसा नाला के पास गांजा तस्करों द्वारा एक टाटा सुमो वाहन क्रमांक सीजी 04 जेके 5245 में गुप्तरूप से बनाये गये जगह में छुपाकर रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को भारी मात्रा में दिनांक घटना 04/03/2017 को छोड कर भाग गये थे जिसकी तलाशी दौरान वाहन के अंदर से 17 पैकेटों में कुल 52 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमाति कीमती दो लाख साठ हजार रूपये को बरामद कर थाना सूरजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92/17 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन मालिक एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही की जाती है इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अनुप एक्का, उनि सुनिता भारद्वाज, स्पेशल टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, सउनि प्रमोद पाण्डेय, कमलदास बनेर्जी, राजेश प्रताप सिंह प्र0आर0 विशुन देव पैकरा, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, मनोज पोर्त, सुखीचंद आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र दुबे, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा, शौकीलाल चैहान, दुबे सिंह, सेलबेस्टर लकडा, ईश्वर सिंह, कुलदीप कुजूर, सुरेश तिवारी वसीम राजा, रामकुमार नायक, गणेश सिंह, तिलेश्वर एवं नगर सैनिक समिर सक्रिय रहे।

ब्यूरो अजय तिवारी जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *