शराब बंदी और बढ़ती महँगाई को लेकर जनता काँग्रेस {je} निकलेगी शराब और गैस सलेन्डर की शव यात्रा:योगेश तिवारी
जोगी एक्सप्रेस
जनता कांग्रेस छतीसगढ( जे) के प्रदेश संगठन महामन्त्री योगेश तिवारी ने परेश विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की कल सुबह 12 बजे बेसीक स्कुल गराऊन्ड से छतीसगढ मे शराब बंदी और बढ़ती महँगाई को लेकर विरोध स्वरुप शराब और गैस सलेन्डर की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा । प्रदेश संगठन महामन्त्री योगेश तिवारी ने कहा कीं क्या सरकार सही में शराब बंदी के लिए प्रयाश कर रही है??? अगर सरकार शराब बंदी का समर्थन करती है तो फिर सरकार का दो मुँहा चेहरा क्यूँ दिखता है एक तरफ़ सरकार बोलती है छत्तीसगढ़ को पूर्ण शराब मुक्त राज्य बनाना है और दूसरी और सरकार बोलती है शराब के ठेके भाजपा के द्वारा और रमण सरकार के नेत्र्व्त मे संचालित होगा ये कैसे हो सकता है एक ओर जहाँ सरकार शराब बंदी के समर्थन में है तो दूसरी ओर ठेका सरकार द्वारा संचालित करने का निर्णय लेती है सरकार शराब बंदी क्या सरकार सही में चाहती है| छत्तीसगढ़ पूर्णरूप से शराब मुक्त राज्य बने रमन सरकार के ठेके के संचालन से कोचिया समस्या का हल निकलेगा क्या आज आबकारी विभाग के लोगों को नहीं पता की कहा अवैध शरब की बिक्री हो रही है तो आप कैसे कह सकते है की आबकारी विभाग के संचालन से अवेध शराब की समस्या का हल निकले गा। और दुसरी छतीसगढ की जनता ख़ासकर कर के हमारी बहनें शराब से पहले ही परेशान है और दुसरी तरफ़ रसोई गैस की क़ीमत मे बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार और रसोई के चूल्हे को बुझाने का प्रयास कर रही है जनता कांग्रेस छतीसगढ ईसे कभी बर्दाश्त नही करेगा भाजपा सरकार को अपनी फ़ैसला वापस लेना होगा नही तो हम सब चुप नही बैठगे और रोड से लेकर नय्यालय तक लड़ेंगे ।