September 18, 2025

नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम निर्धारित करें : सुश्री उइके

0
नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम निर्धारित करें : सुश्री उइके

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम बनाएं। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक प्रवेश लिया जाए, कोई भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित न रहे। प्रदेश के विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में रिक्त पदों में जल्द भर्ती करें ताकि नैक से अच्छी ग्रेडिंग मिलें और विश्वद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सहायता राशि प्राप्त हो। राज्यपाल ने शैक्षणिक कैलेंडर की भी जानकारी ली।

राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में डिजिटल लॉकर व्यवस्था की जा रही है, उसी प्रकार अन्य विश्वविद्यालय में भी इतंजाम किया जाए। जिस शोधपीठ में पद रिक्त है, उन्हें जल्द पूर्ण किया जाए। राज्यपाल ने समन्वय समिति की बैठक जल्द बुलाने के भी निर्देश दिये। श्री पटेल ने राज्यपाल को बताया कि रिक्त पदों की भर्ती की जा रही है और जल्द पूर्ण कर ली जाएगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव श्री धनंजय देवांगन एवं राज्यपाल के उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *