स्वास्थ्य केंद्र बदहाल व संसाधन के अभाव में जच्चा बच्चा दोनो की जान पड़ जाती है जोखिम में
अर्जुनी – बलौदाबाजार जनपद अंतगर्त ग्राम पंचायत करमदा बलौदा बाजार जिले का सबसे बड़े ग्रामों की श्रेणी में आता है। लेकिन दुर्भाग्य है इस गांव की क्योंकि यह तस्वीरे आप जो देख रहे है वो इस गांव की स्वास्थ केंद्र की है जहा जब चाहे सांप ,बिच्छू, आदि जहरीले जीव जंतु कभी भी निकल आते हैं मजे की बात तो यह है कि यहां आज भी इसी स्थिति में महिलाओं के प्रसव संबंधी कार्य इन्ही हालात किया जाता है, बिना किसी स्वास्थ्य सुविधा के जर्जर स्वास्थ्य केंद्र बदहाल व उपयुक्त संसाधन के अभाव में जच्चा बच्चा दोनो का जान जोखिम में डाल कर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ लेने में भी किसी प्रकार का कोताही बरतने में कसर नही छोड़ते इतना ही नही और उससे भी दुर्भाग्य है कि स्वास्थ केंद्र में छत ही नहीं है जबकि इसकी मांग कई बार की जा चुकी है l ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इस बदहाली पर पत्रकारों को उक्त समस्या का विवरण साझा करते हुए शासन प्रशासन से मांग करते हुए कलेक्टर से इसको को ध्यान में रख तत्काल संज्ञान में लेकर डी, एम, एफ, की राशि से या अन्य किसी भी मद से इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल स्वास्थ केंद्र को बनवाने की मांग की है l मांग करने वालो में के. के. वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ राहुल गांधी विचार मंच,श ललिता यदु जनपद सदस्य, जिला अध्यक्ष, बीटावन बाई ध्रुव जनपद सदस्य, मधु सिंह जनपद सदस्य, सावन बाई बघेल सरपंच ,व उठो जागो महिला समूह की अध्यक्ष श रूखमणी वर्मा ने की l