November 23, 2024

मौसमीं बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए आमजन को जागरूक कर रहे हैं संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय

0

रायपुर : मौसमीं बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर पश्चिम के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत मौसमीं बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में घर-घर पहुंचकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं। रायपुर पश्चिम के रामनगर क्षेत्र में आज क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने इस जन-जागरूकता अभियान का कमान संभालते हुए स्वयं एन्टीलार्वा का छिड़काव करते एवं फॉगिंग करते नज़र आये ।

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सबंधी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता हैं, बरसात के मौसम के साथ संक्रमण की संभावना अधिक हो जाती हैं जिसके कारण विभिन्न प्रकार की मौसमीं बीमारियां आमजन के जीवन को प्रभावित करती हैं, इन्हीं सब संभावनाओं से बचने के उपाय लेकर मेरे विधानसभा के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसमे हम सब मिलकर घर-घर पहुंचकर आमजन को साफ-सफाई का विशेष आग्रह कर रहे हैं तथा साथ ही हमारे द्वारा उन्हें एक पर्चा भी दिया जा रहा हैं जिसमें डेंगू सहित मौसमीं बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचने के उपाय बताए गए हैं।

आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर क्षेत्र के कबीर चौक,कलिंग नगर,छोटा रामनगर,भवानी नगर,काली मंदिर क्षेत्र,कृष्णा नगर,दुर्गा चौक,भामाशाह चौक,मस्जिद के पास कृष्णा नगर का क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाया जिसमें विधायक विकास उपाध्याय जी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार साहू,पार्षद मनीराम साहू,एल्डरमेन डेमेंद्र यदु,भागवत साहू,तरुण श्रीवास,ईश्वरी नामदेव,विमल गुप्ता,संदीप सिरमौर, विकास अग्रवाल,सोहन साहू,रणवीर सिंह भामरा,भीम यादव,कृष्णा नायक,खिलावन साहू,धनराज साहू,राजेश साहू,विनय साहू,अरविंद,राकेश,रतन डोंगरे,कृष्णा मानिकपुरी,मनोज भाई,अजित भाई,अरुण भाई व अन्य कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *