जल्द बनेगा माता शीतला मंदिर में ज्योति कलश कक्ष
विधायक ने की पहल, वार्डवासियों ने स्वागत कर विकास कार्यों के लिए जताया आभार
भिलाई। वार्ड 36 गौतम नगर में माता शीतला का मंदिर है। मंदिर में हर साल नवरात्रि पर्व पर ज्योति कलश स्थापित की जाती है। लेकिन भक्तों की संख्या बढ़ रही है। मंदिर में अलग से कोई कक्ष नहीं है। जहां ज्योति कलश स्थापित की जा सकें। इसलिए वार्डवासियों ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मांग किए थे कि मंदिर में अलग से ज्योति कलश कक्ष बनाया जाए।
जनता की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहले ही इस विषय पर पहल कर चुके हैं। ज्योति कलश कक्ष बनाने के प्रस्ताव पास कर टेंडर भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही ठेकेदार वर्क आर्डर जारी कर निर्माण कार्य भी शुरू कर देंगे। विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियों को बताया कि आप सब चिंता ना करें। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा और आने वाले नवरात्रि पर्व से पहले ज्योति कलश कक्ष की स्थापना कर दी जाएगी। विधायक के इस पहल से क्षेत्र की जनता काफी खुश हुए। लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया और वार्ड के गली मोहल्लों में जहां बारिश के दिनों में कीचड़ रहता था। चलने में समस्या आती थी। वहां सभी जगहों पर पेवर ब्लॉक लगवाया जा रहा है। इससे भी जनता काफी खुश है। लोगों ने ऐसे सैकड़ों विकास कार्य वार्डों में करवाने के लिए विधायक का दिल से आभार जताया है। इसके बाद विधायक वार्डवासियों के साथ मिले। जनसंपर्क किया। लोगों की समस्या जानी। विकास कार्यों का फिडबैक लिया। वार्ड दौरा के दौरान लोगों ने क्षेत्र के विकास कार्य दिए। अपनी छोटी मोटी समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया।