मुख्यमंत्री के सलाहकार शर्मा तथा अध्यक्ष खनिज विकास निगम देवांगन द्वारा गरियाबंद वनमंडल में नरवा विकास कार्य का अवलोकन
रायपुर, 04 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा तथा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम श्री गिरीश देवांगन द्वारा आज वनमंडल गरियाबंद के अंतर्गत चिंगरापगार नाला में निर्माणाधीन नरवा विकास कार्य का अवलोकन किया। उनके द्वारा वहां वन विभाग के नरवा योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाडी योजना अंतर्गत नरवा विकास योजना के तहत गरियाबंद वनमण्डल में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 हेतु कैम्पा मद अंतर्गत कुल 16 नाला एवं 81 सहायक नाला में विकास कार्य स्वीकृत किया गया है। नरया विकास योजना का प्रमुख उद्देश्य जल ग्रहण क्षेत्र में भूजल स्तर को बढ़ाना, मिट्टी का कटाव रोकना एवं नाले पर मिट्टी के भराव रोकना है। विभाग द्वारा जिले में कुल जल संग्रहण क्षेत्र 15973.000 है। इसके अंतर्गत 92.76 किलोमीटर लम्बाई के नाला एवं उनके सहायक समस्त नाला का उपचार किया जा रहा है। सभी नालों के अंतर्गत ब्रशवुड चेकडेम, लुज बोल्डर चेकडैम, बोल्डर चेकडेम, कन्टुर ट्रेच गेबियन आदि संरचना का निर्माण तथा डाइक एवं स्टापडेम जैसे संरचनाओं सहित कुल 1 लाख 07 हजार 522 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर गरियाबंद श्री नीलेश क्षीरसागर वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद श्री मयंक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गरियाबंद जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद श्रीमती लक्ष्मी साहू तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमत्ति पुष्पा साहू आदि उपस्थित थे।