नगर निगम आयुक्त ने मालवीय रोड़, जयस्तंभ चौक, बंजारी रोड, जीई रोड, रात्रिकालीन चौपाटी आदि क्षेत्रों की नियमित साफ सफाई के दिए निर्देष ।
रायपुर – रायपुर नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल ने आज सुबह सरोना टेचिंग ग्राउंड तथा वहां लगाये गये सेग्रीगेषन मशीन का जायजा लिया। मशीन से वहां के कचरे से खाद बनाया जा रहा है तथा पॉलीथीन को अलग किया जा रहा है। मशीन को महीने भर पहले ही लगाया गया। निगम आयुक्त श्री बंसल ने खाद बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन कर वहां मौजूद अधिकारियों को विषेष दिषा निर्देष भी दिये। कार्यपालन अभियंता जल श्री एके माल्वे ने बताया कि सेग्रीगेषन मशीन अभी कम क्षमता की लगायी गई है। जिसकी लागत करीब 5 लाख है। महीने भर से इसमें प्रायोगिक तौर पर कचरे से खाद बनाने तथा पॉलीथीन को अलग करने का कार्य किया जा रहा है। कुछ दिनो बाद यहां अधिक क्षमता की सेग्रीगेषन मशीन लगायी जायेगी। टेंªचिंग ग्राउंड में करीब 6 लाख मीट्रिक टन कचरा इकठ्ठा है। इसमें से बडी मात्रा पुराने कचरे की है जो अब खाद में तब्दील हो चुकी है। इससे पॉलीथीन को अलग कर खाद के रूप में बेचा जायेगा। पॉलीथीन को भी अलग -अलग कर उसकी माइक्रान मात्रा के अनुसार रखा जा रहा है। साथ ही यहां गीला और सूखा कचरा से खाद बनाने के लिए भी योजना बनायी गयी है। निगम आयुक्त श्री बंसल ने टेचिंग ग्राउंड के अलावा आज सुबह बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन की साफ सफाई का भी जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देष भी दिये कि साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। वे अब किसी भी दिन कही पर भी औचक निरीक्षक करने के लिए पहुंचेंगे। श्री बंसल ने कल रात रात्रिकालीन सफाई अभियान की भी जांच की । मालवीय रोड़, जयस्तंभ चौक, बंजारी रोड, जीई रोड, रात्रिकालीन चौपाटी आदि क्षेत्रों का जायजा लेकर अधिकारियों को वहां नियमित साफ सफाई के निर्देष दिये।