मुख्यमंत्री ने किया ‘प्रेरणा’ नोटबुक का विमोचन
JOGI EXPRESS
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के आश्रम विद्यालयों और छात्रावासों के बच्चों के लिए राज्य शासन द्वारा प्रकाशित ‘प्रेरणा’ नोटबुक का विमोचन किया। इसमें वीरांगना रानी दुर्गावती और महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा सहित छत्तीसगढ़ के अमर शहीद गैंदसिंह, महान समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास , अमर शहीद वीर नारायण सिंह, बस्तर के महान योद्धा गुण्डाधूर और वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय डॉ. भंवर सिंह पोर्ते का प्रेरणादायक जीवन परिचय भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही नोटबुक में प्रमुख शासकीय योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का सचित्र विवरण भी दिया गया है। विमोचन के संक्षिप्त और सादगीपूर्ण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।