प्रदेश में बीते सप्ताह संक्रमण की औसत दर 0.42 प्रतिशत रही
29 जुलाई को प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं, संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत
कोमोरबिडिटी मिलाकर हफ्ते भर में 13 मौतें, 2.43 लाख से अधिक सैंपलों की जांच में 1018 पॉजिटिव
रायपुर. 30 जुलाई 2021. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और घटकर 29 जुलाई की स्थिति में 0.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विगत 29 जुलाई को प्रदेश भर में हुए 40 हजार 501 सैंपलों की जांच में 130 लोग पॉजिटिव पाए गए। 29 जुलाई को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 2086 है।
बीते सप्ताह 23 जुलाई से 29 जुलाई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.42 प्रतिशत रही है। इस दौरान संक्रमण की दर 23 जुलाई को 0.39 प्रतिशत, 24 जुलाई को 0.46 प्रतिशत, 25 जुलाई को 0.5 प्रतिशत, 26 जुलाई को 0.51 प्रतिशत, 27 जुलाई को 0.33 प्रतिशत, 28 जुलाई को 0.45 प्रतिशत और 29 जुलाई को 0.32 प्रतिशत रही है।
विगत सप्ताह प्रदेश भर में कोविड-19 से कुल 13 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें कोमोरबिडिटी वाले नौ मरीज भी शामिल हैं। बीते सप्ताह प्रदेश भर में कुल दो लाख 43 हजार 063 सैंपलों की जांच में 1018 कोरोना संक्रमित पाए गए।