मुख्यमंत्री ने किया नये वर्ष 2018 के सरकारी डायरी और कैलेण्डर का विमोचन
JOGI EXPRESS
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में राज्य सरकार के नये वर्ष 2018 के डायरी और सचित्र कैलेण्डर का विमोचन किया। डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण और प्रकाशन राजस्व विभाग के शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री संचालनालय (गवर्नमेंट प्रिन्टिग प्रेस) द्वारा किया गया है। डॉ. सिंह ने सभी लोगों को वर्ष 2018 की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.के. खाखा, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो सहित संचालक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री संचालनालय श्री रमेश शर्मा, शासकीय प्रिटिंग प्रेस के उप संचालक श्री अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री संचालनालय (राजस्व विभाग) द्वारा नये वर्ष 2018 के लिए डायरी एवं बड़े सचित्र कैलेण्डर के साथ-साथ छोटा कैलेण्डर एवं टेबल कैलेण्डर भी छपवाया गया है। डायरी की कीमत 200 रूपए, बड़े सचित्र कैलेण्डर की कीमत 50 रूपए, छोटे कैलेण्डर की कीमत 35 रूपए और टेबल कैलेण्डर की कीमत 5 रूपए रखी गई है। सरकारी कार्यालयों और आम नागरिकों को डायरी और कैलेण्डर निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था शासकीय मुद्रणालय नया रायपुर और राजनांदगांव द्वारा की गई है। प्रति नग निर्धारित राशि चालान द्वारा 0058-मुद्रण तथा लेखन सामग्री (डी) अन्य प्राप्तियां के शीर्ष में कोषालय में जमा करके डायरी और कैलेण्डर प्राप्त किए जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय मुद्रणालय (इंद्रावती भवन के पीछे) नया रायपुर से टेलीफोन नम्बर 0771-2971910 पर और शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव से टेलीफोन नम्बर 07744-281054 पर सम्पर्क किया जा सकता है। नये वर्ष 2018 के शासकीय डायरी और कैलेण्डर की डिजाइनिंग छत्तीसगढ़ संवाद द्वारा की गई है।