September 23, 2025

(क्राइम)चोरी के मोबाइल को खपाने की फिराक में घूम रहे युवक से मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त

0
(क्राइम)चोरी के मोबाइल को खपाने की फिराक में घूम रहे युवक से मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त

कोरिया! जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जुलाई 2021 को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक बस स्टैण्ड मनेन्द्रगढ में चोरी का मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर तत्काल मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के लिये बस स्टैंड पहुंची और घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया तथा मुखबिर की सूचना के अनुसार युवक के पास से चार नग मोबाईल मिला। मोबाईल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। चोरी के मोबाईल का संदेह होने पर मोबाईलो को जप्त कर धारा 41(1-4) जा0फौ0/379 भा0द0वि0 इस्तगासा तैयार कर
आरोपी विक्की बसोर पिता लाला बसोर उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 01 केराडोल थाना पोड़ी जिला कोरिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं 03 नग विवो कंपनी का मोबाईल एवं 01 नग आईटेल कंपनी का कुल मोबाईल चार नग तथा एक नग मोटर सायकल कुल कीमत 45000 / रूपये का जप्त किया गया। जप्त मोबाईलो की आईएमईआई चेक करने पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 109/2021 थारा 379 भादवि से संबंधित होना पाया गया।अन्य मोबाईलो के संबंध में पता साजी की जा रही है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी , सहायक उप निरीक्षक नईम खान आरक्षक इस्ताक खान , सोनल पाण्डेय , नियाज खान , जितेन्द्र ठाकुर , राजेश रगडा , राकेश शर्मा , पुरुषोत्तम बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed