November 23, 2024

नशीले इंजेक्शन लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिये झगराखांड खोगापानी की ओर जा रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा

0

कोरिया! जिले के झगराखाण्ड पुलिस द्वारा मामले की पूरी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रधुम्न तिवारी ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक -सीजी-16CC–0365 से मनेंद्रगढ़ तरफ से तीन युवक नशीले इंजेक्शन लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिये झगराखांड ,खोगापानी की ओर
आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युम्न तिवारी के द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में घेराबंदी की गई। इसी दौरान मनेद्रगढ़ की तरफ से मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-16- CC-0365 पर तीन युवक बैठे हुए पहुंचे जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने अपना नाम मनीष कुर्रे पिता सीताराम कुर्रे उम्र 23 वर्ष निवासी ढोर अस्पताल के पास मनेद्रगढ़त तथा दूसरे ने जो भूरे रंग का झोला पकड़ा हुआ था अपना नाम देवेन्द्र दास पिता चेतनदास पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी मनेद्रगढ़ सांई मंदिर के पास एवं पीछे बैठा व्यक्ति जो अपने हाथ में लाल सफेद रंग का झोला पकड़े हुऐ था उसने अपना नाम सागर यादव पिता सत्यानंद यादव उम्र19 वर्ष निवासी अहमद कालोनी बंगाली मोहल्ला मनेद्रगढ़ का बताया। बैग की तलाशी लेने पर आरोपी मनीष कुर्रे की पीठ में लटका नीले कलर के बैग में 50 नग 10-10-ML के एविल नशीले इन्जेक्शन, तथा 50 नग रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन, आरोपी देवेद्र दास उर्फ छोटू पनिका के पास हरे कलर के पोलोथिन मे रखे 50 नग एविल इंजेक्शन एवं 50 नग रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन और आरोपी सागर यादव के पास रखे नीले कलर के बैग में 50 नग एविल इंजेक्शन तथा पीछे हाथ में पकड़ कर बैठे पॉलिथीन में रखे 50 नशीले 10-10 MLके एविल तथा रेक्सोजेसिक 2MLके नशीले इन्जेक्शन कुल 150 नग 10-10 ML वाले एविल इन्जेक्शन तथा 150 नग 2 ML के रेक्सोजेसिक नशीले इन्जेक्शन कुल कीमत 7.356/रुपये का बरामद किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी, प्रधान आरक्षक किशन चौहान, आरक्षक पुरुसोत्तम राय,ललित यादव,नवीन कुमार, अनिल जांगड़े, मुरारी सिंह सैनिक उमाशंकर मिश्रा,भूपेद्र सिंह तथा सूकी अहमद का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *