अध्यक्ष अरूण वोरा ने किया वेयर हाऊस गोदाम का निरीक्षण भण्डारित खाद्यान्न की गुणवत्ता का किया परीक्षण
बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने प्रांतव्यापी दौरा के तहत आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम अर्जुनी स्थित गोडाउन का निरीक्षण किया। उन्होंने गोडाऊन में विभिन्न स्टेक में रखे गये गेंहू, चाँवल, नमक, शक्कर के रखरखाव का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अपने समक्ष गेंहू व चाँवल की गुणवत्ता की जाँच सिवसेट व नमी की जाँच मशीन से कराई । भंडारण व तकनीकी व्यवस्था पर चेयरमेन ने संतोष व्यक्त किया। चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा कि वेयरहाउस में जो भी समस्याएं एवं जरूरतें है, उन्हें त्वरित निराकरण किया जायेगा।
गौरतलब है कि वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री अरूण वोरा द्वारा विभिन्न जिलों में वेयर हाऊस की शाखाओं के निरीक्षण का सिलसिला जारी है। उन्होंने अब तक वृहद क्षमता वाली बालोद बस्तर राजनांदगांव कवर्धा महासमुंद का दौरा कर निरीक्षण किया है। आज अरुण वोरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बलौदाबाजार अर्जुनी स्थित गोडाऊन का दौरा किया। वहाँ वेयरहाउस के ब्रांच मैनेजर ए के सिंहल सहित स्टॉफ ने अरुण वोरा का स्वागत किया। ब्रांच मैनेजर सिंहल ने बताया कि यहां कुल 30360 मीट्रिक टन की भण्डारण क्षमता है। यहां पानी निकासी की व्यवस्था आवश्यक है। कीटोपचार के लिए पावर स्प्रेयर की महती आवश्यकता है। यहाँ इंम्प्रेस्ट राशि का पुनः निर्धारण भी जरूरी है। चेयरमेन अरुण वोरा ने कोरोना संकट की परिस्थिति में सभी कर्मचारियों से हाल चाल पूछा और हमाल मजदूरों से भी बातचीत की।खाद्यान्न की सुरक्षा हेतु व कीटनाशक दवाइयों के समुचित उपयोग करने निर्देश दिए। इस दौरान चेयरमैन अरुण वोरा ने गोडाउन परिसर में एक उद्यान का लोकार्पण किया। उन्होंने बादाम का पौधा लगाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने निर्देशित किया। बलौदाबाजार राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी चेयरमेन अरुण वोरा से सौजन्य भेंटकर उनका अभिनंदन किया। निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता देवेश मिश्रा, एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार मयंक अग्रवाल भी उपस्थित थे।