November 23, 2024

जतन अभियान’ के तहत एबीवीपी कार्यकर्ता लोगो को कर रहे जागरूक

0

बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी के विभिन्न स्थानों जिनमे स्थानीय बाजार चौक पर स्व.मत्तू लाल स्मृती भवन धर्मशाला व ग्राम रवान में दिनांक 20/07/ 2021 को सबसे विस्तृत और छात्र ,समाज व धार्मिक हितो पर निरंतर कार्य करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलोदा बाजार इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा जतन अभियान के अंतर्गत ग्राम वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इसके बचाव प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गली चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस महामारी से बचने और उसके प्रति सुरक्षित रहने संबंथित जानकारी देकर आम लोगो को जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है ,बलौदाबाजार इकाई के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ग्राम अर्जुनी मे ग्रामीणों, मजदूरों और छात्रों सभी आमजनों तक घर घर पहुंचकर अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से जकरुक करने का कार्य सम्पन्न किया गया उक्त
कार्यकर्म में प्रमुख रूप से नगर सह मंत्री रुस्तम मानिकपुरी ,अनिल यादव, ललित साहू, सचिन साहू, जय किशन, लोकेश सेन, तुषार, जीत, शेखर ,रोहित समीर, तेज कुमार, संगम, अनूप, निखिल प्रियांशु वर्मा, तुषार, हेमंत, गौरव,कलश
नीलकंठ साहू ,अक्षय टंडन, उदित भारतद्वाज, आशीष लहरी, सृष्ठी बघेल, सुमन कुर्रे, वीरेंद्र कानौके, रवि भूषण, हेमंत सेन तेजस्वी कांत कुर्रे, किशन, लोकेश सेन आदि प्रमुख छात्र कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *