एनआईटी की दीवारो पर लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति का विधायक विकास उपाध्याय ने स्वयं खड़े होकर पेड़ो की छटाई एवं साफ-सफाई कराए
रायपुर/13 जुलाई 2021 आज संसदीय सचिव एवं पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने एनआईटी की दीवारो पर लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का स्वयं खड़े होकर पेड़ो की छटाई एवं साफ-सफाई कराए।विधायक द्वारा लगतार किये जारहे कार्य की जनता ने खूब सराहना किये जनता स्वयं कह रही है विधायक हो तो विकास उपाध्याय जैसा जो हमेशा जनता के बीच मे हर वक्त उपस्थित रहते है और स्वयं समस्या एवं शिकायतों का निवारण करते है।कुछ दिन पूर्व नवभारत पेपर में एनआईटी के दीवार पर लगी मूर्तियों का दिया गया था विधायक ने नवभारत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनआईटी हो चाहे कही भी समय-समय पर मूर्तियों की साफ-सफाई एवं रंग रोगन बराबर किया जाता है।
इस एनआईटी की दीवार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पंडित जवाहरलाल नेहरू,भगत सिंह,लाल बहादुर शास्त्री,सरदार वल्लभ भाई पटेल,रानी अवनति बाई,नेताजी शुभाष चंद्र बोस,बाल गंगाधर तिलक,चंद्रशेखर आजाद,रानी लक्ष्मी बाई,सरोजनी नायडू,कस्तूरबा गांधी,मंगल पांडेय,राजेन्द्र प्रसाद,खुदीराम बोस,रामप्रसाद बिस्मिल सहित महापुरूषो की मूर्तियां है जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों का न्योछावर कर दिए आज ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों को देख भारत के युवाओं को बच्चो को प्रेरणा एवं सिख मिलती है।यहाँ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की डांडियात्रा का भी चित्रण है।
पेड़ पौधों एवं घास की वजह से आम जानो को मूर्तिया दिखाई नही पड़ रही थी आज मेने स्वयं खड़े होकर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पेड़ो की छटनी कर साफ-सफाई कराया और यह सफाई आगे भी इसी तरह बराबर होती रहेगी ये हमारे देश के महापुरुष है जिन्हें कभी भी अनदेखा नही किया जा सकता।इन्हें यहाँ लगाने का उद्देश्य आज की पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से परिचित कराना है।