November 22, 2024

अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय टीम की तैयारी/भागीदारी की समीक्षा समिति की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की

0

नई दिल्ली : युवा मामले एवं खेल मंत्री, श्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय टीम की तैयारी/भागीदारी की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में उच्च स्तरीय समिति की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री, श्री निशीथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे। बैठक में खेल सचिव, श्री रवि मित्तल; साई के महानिदेशक श्री संदीप प्रधान; भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री नरिंदर बत्रा और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।बैठक में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित एथलीटों के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाओं सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

अनुराग सिंह ठाकुर ने #चीयर4इंडिया अभियान की प्रगति और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 13 जुलाई को शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले एथलीटों के साथ बातचीत की तैयारियों पर भी चर्चा की ताकि उन्हें अगले खेलों में भाग लेने से पहले प्रोत्साहित किया जा सके। इस वार्ता का दूरदर्शन और विभिन्न सरकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *