कलेक्टर ने दो वर्ष की भूमि का वजन लेकर किया वजन त्योहार का शुभारंभ
कुपोषण दूर करने में मिल का पत्थर साबित होगा अभियान
अर्जुनी – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दस दिवसीय वजन त्योहार आज से पूरे जिले में शुरू हो गया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार ब्लाॅक के ग्राम अर्जुनी में त्योहार का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र 7 में दो वर्ष की बच्ची भूमि साहू का वजन माप कर अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों का वजन एवं लम्बाई का महत्वपूर्ण योगदान है। कुपोषण दूर करने में अभियान से मिले आंकड़े मिल का पत्थर साबित होंगे। इससे ज्ञात होगा कि कौन बच्चा कुपोषित है और कौन नहीं। इसके अनुरूप उन्हें पूरक पोषण आहार परोस कर सुपोषित बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने जिले की शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के अभिभावकों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन कराकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। कलेक्टर ने अर्जुनी में ग्राम पंचायत द्वारा नवनिर्मित गार्डन में वृक्षारोपण भी किया।
वजन त्योहार को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों मंे काफी उत्साह दिखाई दिया। केन्द्र खुलने के पहले ही कूुछ लोग वजन कराने केन्द्र पहुंच गये थे। जिले में दस दिवस के दौरान एक लाख से ज्यादा बच्चों का वजन लिया जायेगा। विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी एक दिन पूर्व कर ली गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाकायदा अभिभावकों को आमंत्रण पत्र भेजकर सूचना भेजी गई थी। केन्द्र में वजन कराने पहुंची पिंकी धु्रव ने बताया कि विभाग की यह अच्छी योजना है । इससे हमें अपने बच्चों की कुपोषण की सही जानकारी मिलेगी और खान-पान का ध्यान दे पायेंगे। अपनी एक वर्ष की स्नेहा का उन्होंने वजन भी कराया। आंगनबाड़ी केन्द्र 7 में 57 बच्चों का वजन त्योहार के लिए पंजीयन किया गया हैै। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने योजना के उद्देश्य एवं भावी योजना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुआ यह अभियान इस माह की 16 तारीख तक संचालित होगा। एसडीएम भाटापारा लवीना पाण्डेय ने शहर के सुभाष वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 और एसडीएम बिलाईगढ़ बजरंग दुबे ने बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम टुण्डरी में वजन त्योहार का शुभारंभ किया। अर्जुनी में आयोजित समारोह में सीडीपीओ मुन्नी पंत, सरपंच प्रमोद कुमार जैन सहित आंगनबाड़ी के सुपरवाईजर एवं बच्चे एवं उन्हें साथ लेकर पहुंची माताएं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।