मोदी सरकार के वैक्सिन देने में नाकामी के चलते वैक्सिन सेंटर बन्द
रायपुर/06 जुलाई 2021। वैक्सीनेशन बन्द होने के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार मांग के अनुसार छत्तीसगढ़ को वैक्सिन की आपूर्ति करने में हिलहवाला कर रही है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई केंद्रों में वैक्सीनेशन बन्द है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई माह में छत्तीसगढ़ के लिए एक करोड़ डोज वैक्सीन देने की मांग केंद्र सरकार से किये थे, जिसमें कटौती कर मात्र 24 लाख 1 हजार डोज वैक्सीन का आबंटन किया गया है। जिसमें 2 जुलाई को मात्र अब 2 लाख 49 हजार 140 डोज ही प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ में 4592 टीकाकरण केंद्र है जिसके माध्यम से प्रतिदिन 4 लाख वैक्सिन डोज हितग्रहियों को लगाने की क्षमता है। छत्तीसगढ़ में अब तक एक करोड़ दो लाख टीका लगाया जा चुका है। 45 साल से अधिक के 82 प्रतिशत को एवं 18 से 44 साल वाले 23 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है। लगभग 84 लाख 82 हजार को प्रथम डोज एवं लगभग 17 लाख 50 हजार को दूसरा डोज लगाया गया। 91 प्रतिशत स्वास्थकर्मियों को एवं 73 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर को डोज लगाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार निरंतर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही। धान खरीदने बारदाना आपूर्ति का मामला हो, किसान सम्मान निधी योजना हो, प्रधानमंत्री मजदूर कल्याण योजना हो, मांग के अनुसार खाद आपूर्ति हो, सेन्ट्रल पूल में चांवल लेना हो, छत्तीसगढ़ के जीएसटी की राशि एवं क्षतिपूर्ति राशि देने का विषय हो, चाहे वैक्सीन की मांग अनुसार आपूर्ति हो, महामारी काल में आर्थिक मद्द की बात हो, केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ हमेश भेदभाव किया। राज्य सरकार के टीकाकरण पर सवाल उठाने वाले भाजपा के सांसद मोदी सरकार के द्वारा वैक्सीन देने में भेदभाव पर मौन क्यो है? भाजपा सांसदों को केंद्र सरकार से जुलाई माह में छत्तीसगढ़ को मांग के अनुसार एक करोड़ वैक्सिन डोज दिलाना चाहिए।