November 23, 2024

आज से शुरु होगा वजन त्यौहार,आमंत्रण पत्र का किया गया वितरण

0

हितग्राहियों से अपील: 0-5 वर्ष तक के बच्चों लेकर पहुंचें आंगनबाड़ी**कुपोषण से बचाने में मददगार साबित होगा वजन त्यौहार*

रायपुर 06 जून 2021 ।*वजन त्यौहार को सफल बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों कोआमंत्रण पत्र बांटा जा रहा हैं । महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित किया जाने वाला वजन त्यौहार कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने  की मंशा से  हितग्राहियों को आमंत्रण पर बांटा जा रहा है । कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय को भी आमंत्रित  किया  गया है । इस अवसर पर रायपुर शहरी टू के परियोजना अधिकारी सोमनाथ राजपूत भी मौजूद थे ।जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे ने बताया:“वजन त्यौहार को सफल बनाने के उद्देश्य कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता को आमंत्रण पत्र देकर आंगनबाड़ी केंद्र तक आने का न्योता दिया जा रहा है जिसे स्थानीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है । साथ ही इस बार 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट और उनका वजन लेकर बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) निकाला जाएगा । हीमोग्लोबिन के स्तर को बेहतर करने के लियें पोषण आहार संबंधी जानकारियों से भी किशोरियों को अवगत कराया जाएगा ।जिले के समस्त निवासियों से कहना चाहूंगा वजन त्यौहार को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाने में मदद करें तभी हम सुपोषित छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार कर पाएंगे ।‘’पर्यवेक्षक रीता चौधरी बताती है:‘’प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने हितग्राहियों के घर घर जाकर रेडी टू ईट के साथ-साथवजन त्यौहार का आमंत्रण पत्र भी बांट रही है। साथ ही केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है । इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय को भी आमंत्रित किया गया है ।  संसदीय सचिव को 7 से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले वजन त्यौहार के बारे में केंद्र पर की जाने वाली गतिविधियों से भी अवगत कराया गया है ।‘’हितग्राही सरिता यादव कहती है:‘’मेरी3 वर्ष की बेटी है। मैं नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों में भाग लेती हूं । मंगलवार को रेडी टू ईट के वितरण उपरांत मुझे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोकिला सिंह ने एक आमंत्रण पत्र भी दिया है और कहा  वजन त्यौहार में बच्चे की ऊंचाई और वजन कराने केंद्र पर जरुर आना है । अगर परिवार में 11 से 18 वर्ष की किशोरी है तो उसको भी साथ लेकर आना ताकि उसका हीमोग्लोबिन टेस्ट और उनका वजन लेकर बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) निकाला जाएगा ।‘’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *