गांव की तरक्की ही असल विकास :विधायक चुन्नीलाल साहू ने रंगमंच का किया लोकार्पण
JOGI EXPRESS
पिथौरा . नितिन गुप्ता ।.बीते दिनों पिथौरा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम खेड़ीगांव में खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू ने रंगमंच का लोकार्पण किया तथा गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने की, इस अवसर पर भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मनोहर साहू , जनपद सदस्य करण दीवान, सरपंच खीरराम यादव मंचस्थ थे।
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा गांव में निरंतर विकास के कार्य हो रहें हैं जिसमें शासन के योजनाओं का लाभ लोगों तक पहंुचाया जा रहा है गांव में भी विकास कार्यों से गांव तरक्की कर रहा है सीसी रोड निर्माण के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा विधायक ने इस अवसर पर की। यह गांव कला और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है यहां कला की परख है और कलाकारों से यह गांव भरा हुआ है इसी कड़ी में आज डांस प्रतियोगिता हो रही है। डांस प्रतिभागियों से उन्होंने खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही। सभा को जनपद उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन गांव-गांव में पहुंच रही है हर गांव की तरह खेड़ीगांव भी विकास पथ पर आगे बढ़ रही है हर गरीब के घर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है चाहे वह एक रूपए किलो में मिलने वाले वाले चांवल हो या उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गैस सिलेंडर हो। उन्होंने रंगमंच के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की। सभा को स्वप्निल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव में विकास के लिए जनपद प्रतिनिधी पिछले पांच कार्यकाल से सक्रिय है और उनकी सक्रियता से गांव में विकास के कार्य लगातार हो रहें है। सभा को मोंहदा सरपंच गोवर्धन यादव, खीरराम यादव, लखन डड़सेना ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन करम दीवान ने किया।