भाजपा मंडल सुहेला ने मनाया पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
अर्जुनी – देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 120वी जयंती मनाई गई ।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी सुहेला मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिव कटरिया ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के महान शिक्षा के ज्ञाता थे उन्होंने भारत की एकता और अखंडता ही हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास हेतु धारा 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रेरणा से ही भाजपा सरकार कानून लाने में सफल रही ।देश उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन कर रहा है ।मौके पर मंडल महामंत्री धनीराम साहू ,अनु.जाति मोर्चा अध्यक्ष संतन बांधे , जिला अ.पि.व. मंत्री प्राणनाथ वर्मा , युवा मोर्चा अध्यक्ष करण वर्मा , महामंत्री दिनेश चवरे, राजकिरण महिलांगे , मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा , शत्रुघ्न वर्मा , राजेश साहू उपस्थित थे ।