November 25, 2024

अज्ञात कारणों से लगी किसान के घर आग :सब कुछ जल कर हुआ खाक

0

JOGI EXPRESS

      पिथौरा ,नितिन गुप्ता । बीते  दिनों  ,एक किसान का घर आग से जल गया। जिसमेें किसान को लगभग एक लाख रूपए की क्षति पहुंची है। अचानक हुए इस हादसे में जब तक कोई संभल पाता तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखे आलमारी, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन के कागजात, कपड़ा, पांच हजार रूपए, अनाज, बर्तन, बिस्तर आदि घर में रखे सभी सामान जलकर स्वाहा हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं बुंदेली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी थी।
 प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भुरकोनी के आत्माराम भोई के घर में रात साढ़े सात बजे आग लग गई। उस वक्त घर के सदस्य पड़ोस में थे आग भड़कने पर पता चला और देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि लोगों को आग बुझाने में भय लग रहा था वही यह आग पड़ोस के घरों में फैलने का डर बना हुआ था। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई सूचना पाकर बुंदेली चौकी से प्रभारी विजय मिश्रा भी पहुंचे तथा आग्निशमन गाड़ी को बुलवाया गया। लेकिन गाड़ी के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।
बस्ती के भीतर घनी आबादी में लगे इस आग से पड़ोस घरों में भी इसके फैलने का डर बना हुआ था आग के दूसरे घरों में फैलने से रोकने के लिए जरूरी उपाय किए गए उसके बाद पड़ोसियों व पुलिस सहित ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग  पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन पूजा के लिए लगाई गई दिए से आग लगने की आशंका लोगों ने ब्यक्त की है। पीड़ित ने क्षतिपूर्ति राशि की मांग शासन-प्रशासन से की है। वहीं पटवारी भीम साहू ने निरीक्षण कर पंचानामा बनाया है जिसमें 90 हजार रूपए के नुकसान की रिपोर्ट सौंपी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed