दिव्यांगजनों को मोटर चलित ट्रायसिकल वितरित
अर्जुनी – संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में कलेक्टर सुनील कुमार जैन व्दारा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मोटराईज्ड ट्रायसायकल का उपयोग जीविकोपार्जन में करने हेतु समझाइश देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं प्रेषित की एवं सभी को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण लगवाने को कहा।
उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने बताया कि 80प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग व्दारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल का निःशुल्क वितरण किया जाता है। जिले में पूर्व आवेदित दिव्यांगजनों को आज कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला कलेक्टर मार्गदर्शन में विकास खण्ड-सिमगा के 08 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 01 ट्रायसायकल एवं विकास खण्ड-भाटापारा के 05 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल कुल 14 हितग्राहियों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। लाभान्वित दिव्यांगजनों के नाम-राधाबाई कुर्रे,बुडगहन, उदयराम साहू बंनसांकरा, नीरज सतनामी भटभेरा, हेमा निषाद बनसांकरा, विश्वाप्रसाद साहू जरौद, तेजलाल यादव बनसांकरा,नूतन यदु जरौद,रिखीराम पात्रे कैथी, सहदेव ध्रुव जेठानी,चन्द्रकला दिवाकर राजाढार, सोेमनाथ लेवई, ढेला वर्मा निपनिया, टिकेश्वरी पाल कचलोन एवं दीपक कुमार सोनकर नगर पंचायत सिमगा है। भागचंद साहू सिमगा ने समस्त दिव्यांग साथियों की ओर से जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर जिला कार्यालय समाज कल्याण से फिरीत राम पटेल कलाकार, कमलेश कुमार राय एवं मंजू बंजारे भी उपस्थित थी