जागरूकता और प्रेरित करने की वजह से टीकाकरण केंद्र में उमड गई भीड़।
अनूपपुर(अविरल गौतम )बरगवां सोडा फैक्ट्री।ग्राम पंचायत के शासकीय हाई स्कूल बरगवां पानी टंकी के पास टीकाकरण केंद्र मैं आज कुछ खास और अलग भी देखने को नजर आया।
इस कदर टीकाकरण केंद्र में उमड़ी भीड़ आदिवासी वर्ग के लोगों की उत्सुकता टीकाकरण के को लेकर उनके मन में उत्साह का नजारा दिखा। काफी बढ़ चढ़कर ग्राम बरगवां के युवा उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें घर घर जाकर प्रेरित करने के कारण संभव हो पाया। अचानक टीकाकरण केंद्र में बड़ी संख्या संभवतः जागरूकता के कारण ही और लोगों को प्रेरित करने की वजह से ही देखने को मिला। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा अनर्गल दुष्प्रचार करने के साथ-साथ टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के लिए सही एवं उपयुक्त स्थान चयन को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। कारण यह भी बताया जाता है, की इन तथाकथित लोगों के द्वारा बिना कुछ करें वाहवाही लेने के लिए बहुत ही आतुर रहते है। और इन लोगों की इसी मानसिकता के कारण आज कहीं ना कहीं कोई ना कोई भारतीय जनता पार्टी का सबसे अंतिम छोर पर खड़ा वह व्यक्ति इनकी हरकतों का शिकार हो रहा है। इनकी हरकतों का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए पंचायत भवन में टीकाकरण केंद्र का ना खुलना जिसके कारण ग्राम पंचायत सचिव व इनके खासम खास लोगों के अपमान हो जाने के कारण टीकाकरण केंद्र में किसी भी प्रकार की व्यवस्था का ना किया जाना इनके कुत्सित मानसिकता की ओर इशारा करता है। या फिर पूर्व की तरह ग्राम पंचायत के खाते में जमा भारी राशि की ओर लगी नजर बंद होते दिख रही है जिसके कारण फर्जी बिल वाउचर व खर्च के नाम पर अनियमितता करने की दशा और दिशा दोनों बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।अतः टीकाकरण प्रभारी कार्यक्रम भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा और उनकी टीम ने खंड चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं सहित स्व सहायता समूह की बहनों को स्नेहिल आभार व्यक्त करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रवीण शर्मा जी से मांग की है कि बरगवां हाई स्कूल मैं जब तक यहां के लोगों के द्वारा पूर्ण रूप से टीकाकरण नहीं हो रहा है तब तक टीकाकरण केंद्र खोलकर लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही।