मुख्यमंत्री से संवरा समाज के प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात
JOGI EXPRESS
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में संवरा अनुसूचित जनजाति समाज के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल ने प्रांताध्यक्ष श्री रोहित सिदार के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा में आज आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में संवरा जाति के 8 उच्चारण विभेदों को मान्य करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से संवरा जनजाति समूहों के जाति प्रमाण पत्र जारी होने में आसानी होगी। राज्य सरकार ने संवरा जनजाति के जिन उच्चारण विभेदों को मान्य किया है, उनमें सवरा, सौरा, सौवरा, सौंरा, संवरा, सहरा, संॅवरा और सॉवरा शामिल है। इस अवसर पर आदिमजाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप और वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, संवरा समाज के सचिव श्री लकेश्वर श्याम सहित सर्वश्री पूरन सरल, तेजराम सिदार, पी.एल. सिदार, संतोष सिदार, वेदलाल सिदार, शत्रुघन सिदार और जगमोहन सिदार शामिल थे।