गरियाबंद : मलेरिया मुक्त गरियाबंद जिला अभियान प्रारंभ
गरियाबंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मलेरिया मुक्त छ.ग. अभियान 2021-22 के तहत गरियाबंद जिले में भी यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समुदाय से मलेरिया परजीवी को समूल नष्ट करने हेतु घर के सभी सदस्यों का आर.डी. कीट से मलेरिया जाॅच किया जावेगा। मलेरिया धनात्मक पाये गये व्यक्तियों का समूल उपचार एवं फाॅलोअप किया जावेगा।
सी.एम.एच.ओ डाॅ. एन.आर नवरत्न ने बताया कि अभियान के सिलसिले में 25 जून को संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुभाष मिश्रा एवं राज्य सलाहकार डाॅ. चिन्मय दास द्वारा विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर एवं बी.ई.टी.ओ. को प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु निर्देशित किया गया। जिले में मितानिन समन्वयक एवं समस्त विकासखण्ड मितानिन समन्वयक को बैठक में मलेरिया मुक्त अभियान हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के 04 विकासखण्ड गरियाबंद 73 , छुरा 32 , मैनपुर 85 एवं देवभोग के 09 ग्राम इस प्रकार कुल 199 ग्राम चिन्हांकन किया गया है। इन गावों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/स्वास्थ्य साथी/मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिनों के माध्यम से सर्वे कार्य करते हुए आर.डी. कीट से मलेरिया जाॅच किया जायेगा। मलेरिया धनात्मक रोगियों को दवा सेवन कराते हुए स्वास्थ्य शिक्षा, एल.एल.आई.एन.एस मच्छरदानी का उपयोग करने एवं रखरखाव, मच्छर लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि, दीवार लेखन (नारा) , समुदाय में रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार का आयोजन भी इस दौरान किया जायेगा।