दुर्ग : गृह मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने किया दौरा
दुर्ग : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा श्री कुलदीप जुनेजा आज मंडल के निर्माण कार्यों के निरीक्षण व आवासीय गतिविधियों हेतु स्थानों को देखने दुर्ग दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व दुर्ग प्रक्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों व सम्भावित आवासीय गतिविधियों की समीक्षा की गई । उनके साथ दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा ने भी दुर्ग जिले में चल रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। श्री जुनेजा के साथ हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर श्री अय्याज तंबोली व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
श्री जुनेजा सबसे पहले भिलाई-3 स्थित सीएसपीडीसीएल कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने रि-डेवलपमेंट कॉलोनी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुनेजा ने सर्किट हाउस दुर्ग में अधिकारियों के साथ में आधे घंटे तक बैठक की। बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पेंडिंग प्रोजेक्ट से लेकर रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। सर्किट हाउस के बाद जुनेजा हाउसिंग बोर्ड संभागीय दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री अयाज तंबोली, अपर आयुक्त श्री हर्षकुमार जोशी, उपायुक्त श्री आरके राठौर, ईई श्री श्रीराम ठाकुर, ईई श्री केके कश्यप, संभागीय लेखापाल श्री विक्रम यादव, श्री प्रीयेष साहू, श्री आरके वर्मा, श्री पुष्पराज राठौर समेत अन्य मौजूद रहे।
रसमड़ा में बनेगा राजीव आवास योजना के मकान
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुनेजा रसमड़ा में प्रस्तावित राजीव अवास के लिए जमीन देखा। उसकी प्रक्रिया के बारे में जरूरी जानकारी ली। बता दें कि रसमड़ा में राजीव आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएंगे।