November 25, 2024

संयुक्त मसीही समाज की  क्रिसमस सद्भावना रैली की महारैली का आयोजन

0

JOGI EXPRESS

गौरेला सोहैल आलम ,विगत 20 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाली मसीही समाज की विश्व शांति हेतु सद्भावना रैली का आयोजन संयुक्त मसीही समाज द्वारा महारैली के रूप में  निकली गई। रैली के संदर्भ में रेव्ह.अतुल आर्थर एवं रेव्ह.मरकुस दास ने बताया कि सर्वप्रथम  ज्योतिपुर चौक में  एडिशनल एस.पी.  मधुलिका  द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र का सम्मान किया गया  जिसके पश्च्यात शांति ध्वज दिखा कर रैली प्रारम्भ की गई , रैली में उमड़े मसीही समाज के जनसमूह को उद्बोधित करते हुवे  मधुलिका जी ने कहा कि क्रिसमस के पर्व में मसीह समाज का एकजुट होकर  सामूहिक रूप से  त्योहार मनाना एवं येशु मसीह के जन्म का संदेश देकर देश की शांति, अमन व समृद्धि  की  प्रार्थना करना न केवल प्रसंशनीय है अपितु  साधुवाद है । रैली में विभिन्न चर्चो द्वारा मनमोहक झांकिया भी निकाली गई जिनका विषय येशु मसीह के जन्म के अलावा समाजिक चेतना पर स्वच्छता अभियान , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भी रहा जिसकी सभी ने प्रसंशा की।
रेव्ह.सतीश जार्ज  एवं नवीन जेम्स ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पासबानो ने शांति संदेश व देश व नगर के लिए प्रार्थना की गई , सेंटा क्लॉज़ ने लोगो को मिष्ठान वितरण किया, स्टेशन में आयोजित सभा  में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष  जुबेर अहमद ने भी  रैली का स्वागत कर सराहना की।रैली स्टेशन के बाद  मंगली बाजार होते हुवे वापस डिसायपल्स चर्च में समाप्त हुवी जहाँ पर उपस्थित बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, मसीह समाज की इस महारैली का स्वागत मिष्ठान बिस्किट व चाय पिला कर मंगल दास परिवार,गोल्डी मंसूरी जकाँछ अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा  , मनहर परिवार, तिमोथी परिवार, बी. जे. पी. के अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रिया गिफ्ट कार्नर, पार्षद रियाज खान द्वारा किया गया।  इस महारैली में  में डिसायपल्स चर्च, ए.जी.चर्च ,  सी.एन.आई. चर्च, फुल गॉस्पल चर्च, बिलिवर्स चर्च,  बी.बी.सी.चर्च रोमन कैथोलिक चर्च के गौरेला ,  पेंड्रा,  कोटमी मरवाही, पसान, कोटा, आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में  मसीहियों ने प्रतिनिधित्व किया धन्यवाद ज्ञापन डिसायपल्स चर्च के अध्यक्ष प्रफुल्ल जेम्स ने किया। रैली में बिशप रेव्ह.सतीश जार्ज, रेव्ह.मरकुस दास, रेव्ह.अतुल आर्थर, रेव्ह. सी.पी.गेंदले, फादर श्याम डांडे, पास्टर सुरेश राय, पास्टर हारून लाल, पास्टर सेमसन लाल, पास्टर अंकुश टोपनो, पास्टर मार्शल लाल, प्रफुल जेम्स, प्रवीर तिमोथी, नवीन जेम्स, महेंद्र मंडल, निर्मल आर्थर, पी.के.मनहर, बिदेशी राज ,  राकेश गार्डीया, अलकेश चौबे, आदर्श माइकल, शैलेस मसीह, संदीप दीन, ललित कुमार श्रीमती जसलीना जेम्स, कल्पना दास , प्रीति दास, भावना आर्थर, अनामिका मण्डल, संगीता तिमोथी सहित भारी संख्या में मसीही एकत्रित हुवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed