बचेली नगर में बेहद भारी भरकम नन्दी का किया गया रेस्केयू
रायपुर-छग के दंतेवाड़ा जिलांतर्गत बचेली नगर में हर तरफ खुली नालिया हैं और वो सभी एरिया में है, चाहे NMDC एरिया हो या पालिका क्षेत्र. इन खुली नालियों में आये दिन गौ वंश गिरकर बेहद गम्भीर रूप से घायल हो रहे हैं.
आज भी वार्ड 3 में एक 4 से 5 क्विंटल वजनी एक नन्दी गिरने का खबर मिला, वहां पहुंचने पर स्थिति बेहद विकट दिखी. समाजसेवी गीतांजलि जी को खबर कर, मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के बस्तर संभाग उप प्रभारी जनाब फिरोज नवाब खान (पार्षद), प्रदीप गुप्ता को लेकर घटना स्थल में, रस्सी लेकर पहुँचे.
और प्रदीप गुप्ता के साथ मिलकर ही ये बेहद मुश्किल रेस्क्यू हो पाया. नन्दी बेहद घायल हो गया था, सिंग उखड़ कर बाहर आ गया था.
मोहल्ले के साथ साथ, पालिका के ट्रेक्टर के माध्यम से, उक्त बेहद वजनी नन्दी को बाहर निकाला गया है. जो बेहद गम्भीर अवस्था में है. आगे उसका इलाज लम्बा चलने की संभावना है. पर नन्दी के बाहर निकल जाने पर हमें अत्यन्त सुकून मिला.
वेटनरी से शंकर जी और लक्ष्मी नाथ जी भी पहुंचे और नन्दी का इलाज प्रारम्भ हो गया है.