November 25, 2024

गुरू घासीदास जयंती समारोह : मुख्यमंत्री ने किया मेडिकेटेड मच्छरदानियों का वितरण

0

JOGI EXPRESS

रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मुंगेली जिले के ग्राम लालपुर धाम में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ समारोह में पांच परिवारों को मेडिकेटेड मच्छरदानियों का वितरण किया। राज्य शासन की योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानियों का वितरण किया जा रहा है।डॉ. सिंह ने प्रतीक स्वरूप इन हितग्राहियों को मच्छरदानी प्रदान कर उसका नियमित उपयोग करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुंगेली जिले के लिए विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंस का भी लोेकार्पण किया। उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उसकी चाबी सौंपी।समारोह में खाद्य और ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, लोकसभा सांसद श्री लखन लाल साहू, राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, संसदीय सचिव द्वय सर्वश्री तोखन साहू और राजू सिंह क्षत्री तथा बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान, मजदूर तथा सतनामी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लालपुर धाम में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन सतनामी कल्याण समिति ग्राम बंधवा द्वारा जनसहयोग से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed