November 22, 2024

मुख्यमंत्री को ढोड़िया गांव की महिलाओं ने दी गाड़ा-गाड़ा बधाई

0

घरों में नल से पानी मिलने से हर्षित हैं महिलाएं

रायपुर, 22 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव जिले के ढोड़िया गांव की महिलाओं ने हर घर में नल से स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गाड़ा-गाड़ा बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जल-जीवन मिशन के अंतर्गत 238 करोड़ से अधिक की लागत वाली 658 पेयजल योजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास के अवसर पर ढोड़िया गांव की श्रीमती मेनका बाई साहू से लाइव बातचीत कर रहे थे। श्रीमती मेनका बाई साहू ने कहा कि उनके गांव में पेयजल की दिक्कत थी। घर में पीने के पानी के प्रबंध के लिए हम महिलाओं को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। आपने हमारे घरों में नल लगवा दिया है, जिससे सुबह-शाम पर्याप्त पानी मिलने लगा है। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए गांव की महिलाओं की ओर से मुख्यमंत्री को गाड़ा-गाड़ा बधाई दी। इस मौके पर ढोड़िया गांव के सरपंच श्री बिल्लू राम साहू ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि उनके गांव की आबादी एक हजार है। गांव में कुल 165 परिवार हैं। लगभग सवा सौ घरों में नल कनेक्शन देकर जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। महीने भर से नल कनेक्शन देने का काम चल रहा है। 40-45 परिवारों के घरों में अभी नल कनेक्शन लगाया जाना है, जो एकाध हफ्ते में पूरा हो जाएगा। 
राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने माताओं और बहनों को घरों में पेयजल के प्रबंध के लिए होने वाली दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया और कहा कि आपने घर-घर नल से जल की आपूर्ति के काम की शुरूआत कर महिलाओं को चिंतामुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में निवासरत परिवारों को नल के माध्यम से जलापूर्ति के लिए 4 करोड़ 69 लाख 75 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली 16 जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले को 11 जून को जल जीवन मिशन के तहत 16.39 करोड़ की लागत वाली 54 जल प्रदाय योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री ने दी थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के शत-प्रतिशत ग्रामीण इलाकों के घरों में नल के माध्यम से जल पहुंचाने का काम वर्ष 2023 तक हमने पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस साल के राज्य बजट में इस योजना के लिए 850 करोड़ रूपए का प्रावधान हमने रखा है। उन्होंने सभी लोगों से इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *