मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक आयोजित
*रायपुर 21 जून 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक आयोजित की गई । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अचानक मार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए लगभग 26 करोड़ रुपये के कार्यों का शुभारंभ भी किया।
बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, विधायक एवं राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्री देवव्रत सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवम वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, पीसी सी एफ वन्य प्राणी श्री पी व्ही नर्सिग राव उपस्थित है ।